हिर्री तहसील साहू संघ केशकाल और फरसगांव का तिमाही बैठक रविवार को स्थान हिर्री रावण भाटा में रखा गया बैठक
विजय साहू / कोंडागांव / जिला के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम हिर्री तहसील साहू संघ केशकाल और फरसगांव का तिमाही बैठक रविवार को स्थान हिर्री रावण भाटा में बैठक रखा गया। जिसमें सभी क्षेत्र से समाज के महिला एवं पुरूष शामिल हुए ।
जिसमें सामाजिक विकास हेतु महिला एवं पुरूष संगठनों को महत्व दिया गया है बैठक होने से पूर्व मा कर्मा माता छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर सामाजिक बातो पर चर्चा किया गया। बैठक मे विशेष चर्चा वार्षिक उत्सव पर हुई।इस बार महासभा वार्षिक उत्सव फरवरी माह में दिनांक 10 और 11 को,मां दंतेश्वरी प्रगण ग्राम पंचायत बड़े डोंगर में आयोजित होगी सभी समाज के प्रमुख जनों द्वारा तय किया गया है। इस दौरान समाज के सभी प्रमुख जन मौजूद रहेंगे।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख