नवीन कैंप स्थापित : सुकमा बीजापुर के सीमा पर दुलेर एवम मेट्टागुडा के बीच नया कैंप किया गया स्थापित,पिछले एक सप्ताह में सुकमा पुलिस एवं सीआरपीएफ ने इलाके में दूसरा कैंप किया स्थापित

नवीन कैंप स्थापित : सुकमा बीजापुर के सीमा पर दुलेर एवम मेट्टागुडा के बीच नया कैंप किया गया स्थापित,पिछले एक सप्ताह में सुकमा पुलिस एवं सीआरपीएफ ने इलाके में दूसरा कैंप किया स्थापित

 

 

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज डेस्क सुकमानक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नंबर-01 के मुख्यालय के रूप में पहचान रखने वाले क्षेत्र में डीआरजी, बस्तर फाइटर ,जिला बल, कोबरा 201,206 वाहिनी एवं 02 वाहिनी सीआरपीएफ के विशेष सहयोग से नवीन कैंप स्थापित किया गया।पिछले एक सप्ताह में सुकमा पुलिस एवं सीआरपीएफ ने इलाके में दूसरा कैंप लगाया।नवीन कैंप स्थापित होने से नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी आएगी।

 

नवीन कैंप स्थापना होने से नक्सलियों के गढ़ कहे जाने क्षेत्र में ग्रामीणों को नक्सल आतंक से राहत मिलेगा , आस पास के क्षेत्र में निवास करने वाले लोग मुख्यधारा से जुड़ेंगें और लोगों को शासन के द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों जैसे सड़क, पुल-पुलिया, भवन, बिजली, पानी , स्वास्थ्य सुविधाएं, मोबाईल कनेक्टिविटी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं लाभ मिलेगा ।

Nbcindia24

You may have missed