मानव अधिकार दिवस के दिन सनराइज वूमेन के तत्वाधान में क्रिकेट का आयोजन,शिक्षा विभाग और जनपद कुवाकोंडा के मध्य खेला गया फाइनल
धर्मेंद्र यादव /दंतेवाड़ा / फाइनल मैच शिक्षा विभाग और जनपद कुआकोंडा के मध्य खेला गया जनपद कुआकोंडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी,8 ओवर के इस मैच में शिक्षा विभाग की टीम ने मात्र 35 रनो ने जनपद कुआकोंडा की टीम के सभी विकेट धराशाई कर महज 4 ओवरों में अपने लक्ष्य को प्रिशि इक्का और नैनसी टोप्पो के साथ मिलकर आगे बढ़ाया और सिर्फ एक विकेट खोकर प्रभा और प्रिशि ने नाबाद पारी खेली।
तो वही जनपद कुआकोंडा ने बेहतर प्रदर्शन किया और उपविजेता रही,साथ ही हारे हुए 2 सेमिफेनलिस्ट दंतेश्वरी फाइटर्स तथा सिविल ने 3 rd प्लेस के लिए मैच खेलकर सिविल ने जीत हासिल की, प्रथम पुरस्कार 11000 सचिव संघ दंतेवाड़ा ने तो 7000 का दृतीय पुरस्कार कलेक्टर कार्यालय ने तथा 5000 तीसरा पुरस्कार व अन्य केश प्राइज सुनीता भास्कर जी पायल गुप्ता जी व साक्षी सुराणा जी के माध्यम से दिए गए, तथा फेयर प्ले टीम अवार्ड महिला बाल विकास विभाग बारसूर की टीम को मेडल तथा सभी टीमों एवं अतिथि ट्राफियां जो की प्रायोजक आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल के द्वारा dr तेज प्रकाश जी के सौजन्य से प्राप्त वही तात्कालिक पुरस्कार प्रेम बाड़ा जी एलआईसी की ओर से टीमों को मिलाकर कुल 2500 रुपए तो उर्मिला टामो जी को ओर से बेस्ट बेटर हेतु बेट प्रिशि इक्का को दिया गया,तथा दिवंगत साथी रेणु ठाकुर के पति संजय ठाकुर द्वारा 11000 की राशि सभी 6 टीमों को वितरित की गई।
अगुवाई में राइजिंग वुमन ग्रुप के तत्वाधान में आदरणीय कलेक्टर सर विनीत नंदनवार,जिला पंचायत सदस्य रामुराम नेताम,जनपद अध्यक्षय माननीय सुनीता भास्कर,नगर पालिका अध्यक्ष माननीय पायल गुप्ता, ओजस्वी मंडावी,उर्मिला तामो व महिला पार्षद तथा अन्य सम्मानीय अतिथियों तथा नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि में कार्यक्रम का शानदार समापन हुआ। रजनीश ओसवाल वरिष्ठ पीटीआई ने डीईओ प्रमोद ठाकुर व डीएमसी सोरी जी के निर्देशन में अपनी पीटीआई टीम के साथ सहयोग किया,राइजिंग ग्रुप के संरक्षक अहिल्या ठाकुर जी,dr सीखा सरकार संध्या सिंह,संस्थापक व अध्यक्ष्य मधु ऊके ने अपनी टीम के सभी सदस्यों तथा सहयोगियों का आभार माना,तथा सचिव अनुराधा आर्य व मीडिया प्रभारी सुनीता रेड्डी ने विशेष रूप से सहयोग हेतु AM/NS KIRANDUL तथा कलेक्टर महोदय ने 15000 की सहयोग राशि दी,वही टेंट की व्यवस्था राधिका टेंट हाउस ने की,तो खिलाड़ियों के जलपान हेतु dr कल्पना ध्रुव सीईओ जनपद पंचायत दंतेवाड़ा ने सहयोग किया,तथा वरिष्ठ पत्रकार विनोद सिंह जी व यशवंत यादव जी को हमारी तमाम गतिविधियों के प्रचार प्रसार हेतु साधुवाद दिया ।।
More Stories
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
CG: बालोद NH-30 पर युवक की मौत, ओवरटेक बना मौत का कारण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त