धर्मेंद्र यादव धमतरी/ नगरी वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत गजकन्हार बीट कक्ष क्रमांक 271 में माहुल पत्ता तोड़ रहे सुनीत कमार पर मादा भालू ने हमला कर दिया। मादा भालू ने अपने तेज नाखूनों से सुनीत कमार के चेहरे और सिर पर वार कर घायल कर दिया। वन विभाग को सूचना मिलते ही डिप्टी रेंजर ओपी चंदनिया व टीम मौके पर पहुंचकर वाहन से नगरी अस्पताल पहुचाया। गंभीर हालत को देखते हुए घायल सुनीत कमार को धमतरी रिफर किया गया। बता दें कि सुनीत कमार अपने पत्नी और भाभी के साथ माहुल पत्ता तोड़ने गया था। तभी मादा भालू और उसके दो शावकों ने सुनीत पर हमला कर दिया वहीं पत्नी और भाभी ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। घायल को तत्काल उपचार हेतु वन विभाग ने सहायता राशि दिया है।
Nbcindia24
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।