सिहावा क्षेत्र सर्व यादव समाज का बैठक, सिहावा शीतला मंदिर यादव भवन मे सम्पन्न
धर्मेंद्र यादव /धमतरी /सिहावा क्षेत्र सर्व यादव समाज का बैठक सिहावा शीतला मंदिर यादव भवन मे सम्पन्न हुआ जिसमें गोवर्धन पूजा 2023 के आय व्यय का पठन सचिव द्वारा किया गया साथ ही सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र के पदाधिकारियों का तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने पर नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से नंद यादव नगरी को अध्यक्ष चुना गया वहीं उपाध्यक्ष संतोष यादव खम्हरीया अंकालू राम यादव छोटे गोबरा सचिव माधव यादव नगरी सह सचिव रामभरोसा यादव गट्टासिल्ली कोषाध्यक्ष सियाराम यादव गिधावा संगठन मंत्री गणेश राम यादव गढ़डोगरी एवं संरक्षक गण गोवर्धन यादव पाडरवाही दीनदयाल यादव नगरी जयराम यादव बांसपानी सलाहकार चिन्ता राम यादव सेमरा बिन्दु यादव सिहावा समारू यादव पावद्वार।
सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष के लिये डी. के यादव तुमडी बहार को समाज की संगठन मजबूती एवं गति प्रदान के लिये पुनःयुवा अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रवीण यादव सांकरा सचिव श्रवण यादव खम्हरीया चुने गए। निवृत्तमान अध्यक्ष गोवर्धन यादव ने अपने उद्बोधन में तीन वर्ष कार्यकाल का अनुभव साझा किया और समाज का आभार माना कि उन्हें समाज सेवा करने का अवसर दिया गया और आगे भी समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही वहीं नव नियुक्त अध्यक्ष नंद यादव ने समाज के सभी लोगों को साथ में लेकर वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन लेते हुए समाज को संगठित रखने व हर क्षेत्र में समाज को एक ऊंचाई पर पहुंचाने पर काम करने की बात कही बिना किसी भेद भाव के समान भाव रखते हुए समाजिक न्याय करने की बात दोहराई।अंत में सभी निवृत्तमान पदाधिकारियों का श्री फल और गमछा भेट कर सम्मान किया गया और सभापति महोदय द्वारा नए पदाधिकारियों को पगड़ी बांध कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी कार्यक्रम में सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र के समस्त यादव बन्धु एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख