Breaking Balod सत्ता बदलते ही बुलडोजर की कार्यवाही

बालोद/ प्रदेश में सत्ता बदलते ही बुलडोजर की कार्यवाही देखने को मिल रहे कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध चखना सेंटर को हटाने की गई कार्रवाई जिसके तहत कलेक्टर के निर्देश पर आज आबकारी विभाग की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के कुसुमकसा, अर्जुन्दा, देवरीबंगला, डौंडी, दल्लीराजहरा और बालोद में शराब दुकानों के समीप संचालित अवैध चखना सेंटरों व अहाता निर्माण को हटाया गया।

Nbcindia24

You may have missed