बहुचर्चित महादेव एप सट्टा के मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता सुशील दास ने परेशान होकर दे दी थी जान , आज दुर्ग मरच्युरी में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा
रायपुर nbc इंडिया 24 न्यूज़ डेस्क / बहुचर्चित महादेव एप सट्टा के मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता सुशील दास ने परेशान होकर मंगलवार को कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी जिनका आज दुर्ग मरच्युरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया जाता है कि इसी मामले में परेशान चल रहे असीम दास के पिता सुशील दास ने मंगलवार को ग्राम अछोटी की रुपेश गौतम की फैक्ट्री के कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी। 65 वर्षीय सुशील दास इसी फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करता था। इस मामले में कल अण्डा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव के पोस्टमॉर्टम के लिए दुर्ग मरच्युरी भिजवा दिया था। आज पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया। आपको बता दें कि 2 नवंबर को ईडी ने रायपुर में महादेव एप सट्टा के मामले में ड्राइवर असीम दास को गिरफ्तार किया था।
More Stories
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना
क्या आप जानते है ? गरियाबंद भूंजिया जनजाति निवास करने वाले प्रदेश का दूसरा बड़ा जिला है,इनका द्वारा बनाए गए लाल बंगला – देश विदेशों में है मशहूर