धमतरी पुलिस के थाना रुद्री के एएसआई.एवं आरक्षक ने लौटाई गुम मोबाइल, मालिक ने गंगरेल के अंगारमोती रोड में गुमाई थी सेमसंग मोबाइल फोन
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी /नगरी/ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा अपने कार्यों के साथ साथ सराहनीय कार्य किये जाने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं,एवं समय समय पर सम्मानित भी करते हैं ।इसी तारतम्य में थाना रूद्री के थाने के गंगरेल ड्यूटी में तैनात एएसआई.उमेश शुक्ला एवं आरक्षक निर्मल नायक ने मोबाइल धारक हरीश देवांगन पिता प्यारे लाल देवांगन उम्र 34 वर्ष साकिन कोष्टापारा (देवांगनपारा)चारामा,थाना चारामा का मोबाईल सेमसंग स्मार्ट फोन रविवार को गंगरेल अंगारमोती रोड में गुम गया था जिसे थाना रुद्री के एएसआई. उमेश शुक्ला को मिलने पर मोबाइल के मालिक का पतासाजी कर उनसे संपर्क कर गंगरेल चौकी बुलाकर मोबाइल धारक हरीश देवांगन को थाना प्रभारी रुद्री सन्नी दुबे के समक्ष वापस लौटाया गया।
मोबाइल के मिलने से मोबाइल मालिक हरीश देवांगन बहुत गदगद हुआ,और थाना रूद्री पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया, क्यों कि रविवार को गंगरेल जैसे व्यस्ततम रोड में मोबाइल मिलना बहुत मुस्किल था।धमतरी पुलिस द्वारा भी अपील किया जाता है कोई भी गुम मोबाइल मिले तो उसे तुरंत नजदीकी पुलिस थानों में जमा करवायें।
More Stories
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान
CG: बुलेट चोरी का अजीबोगरीब मामला: जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली बाइक