वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल किल्लेकोडा में संविधान दिवस का आयोजन

वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल किल्लेकोडा में संविधान दिवस का आयोजन

 

रितेश यादव / रायपुर / डौंडी लोहारा– वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल किल्लेकोडा में संविधान दिवस का आयोजन किया गया ।संविधान दिवस के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन अजय मुखर्जी प्राचार्य के संरक्षण और डॉ. बी .एल. साहसी व्याख्याता के निर्देशन में संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता का शीर्षक था -संविधान दिवस तथा मतदाता दिवस जिसमें सात ग्रुप के छात्राओं ने भाग लिया था प्रत्येक ग्रुप में लगभग 05 छात्राएं थी ,इसके निर्णायक थे वाय. एस. मरकाम वरिष्ठ व्याख्याता, सी.जी. पटेल व्याख्याता, हेमेंद्र साहू व्याख्याता ,घनश्याम पटेल व्याख्याता ,श्रीमती त्रिजला ठाकुर मेडम, संविधान दिवस के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का.भी आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम स्थान पर ग्रुप सी रहा ,इसमें कुमारी नगीना ,कुमारी विद्या, कुमारी मोनिका, कुमारी पूजा व कुमारी साक्षी ने भाग लिया था। द्वितीय स्थान पर ग्रुप A रहा जिसमें कुमारी कुनिता, कुमारी मीनाक्षी ,कुमारी रूपेश्वरी ,कुमारी कामना तथा कुमारी भूमिका रही। इसी प्रकार ग्रुप डी तीसरा स्थान प्राप्त किया जिसमें कुमारी लीना ,कुमारी मुकेश्वरी ,कुमारी मीनाक्षी, कुमारी वंदना तथा कुमारी रीना रही है ।

इसी प्रकार मतदाता जागरूकता दिवस रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी डिलेश्वरी, कुमारी देविका, कुमारी मलिता, कुमारी तारिणी, कुमारी जीतेश्वरी रही ।तथा द्वितीय स्थान पर कुमारी दामिनी , रितु कुमारी कुमारी गोमती और कुमारी दिव्या रही है ,तीसरे स्थान पर कुमारी चांदनी, कुमारी काजल, कुमारी यामिनी, कुमारी मोनिका तथा कुमारी रितु रही है । संविधान जागरूकता दिवसके अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर संविधान की ओर सबका ध्यान आकर्षित करवाया है तथा इस अवसर पर मुखर्जी सर ने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं ,कर्मचारियों को शपथ दिलाया और उन्होंने कहा कि -हमारे संविधान के निर्माण में लगभग 2 वर्ष 11 महीना तथा 18 दिन का जो समय लगा एक लंबा समय था जो कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्रात्मक गणराज्य एवं संविधान है। मरकाम सर ने कहा कि– हमारे संविधान को बनाने में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सरकार वल्लभभाई पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉक्टर सच्चिदानंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कार्यक्रम का संचालन और संपादन डॉक्टर बी, एल. साहसी व्याख्याता ने किया। संचालन के दौरान उन्होंने कहा कि- हमारा संविधान लिखित एवं निर्मित संविधान है जो कि विश्व का सबसे बड़ा संविधान है, इसे 20 देशों के स्तोत्रों को लेकर बनाया गया है, जिसमें 395 अनुच्छेद है। आभार प्रदर्शन सी. जी.पटेल व्याख्याता ने किया इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित थे जिनमें -जे.पी. बांधव व्याख्याता, ललित देवहारी कलर्क ,श्रवण यादव कलर्क, कुशल देवदास आदि। अंत में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्राचार्य महोदय जी ने तिलक लगाकर व पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया।

Nbcindia24

You may have missed