शांतिपूर्ण ढंग से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए कलेक्टर ने माना आभार, 69.88 प्रतिशत रहा जिले में मतदान प्रतिशत
शैलेश सेंगर (बिट्टू ) दंतेवाड़ा / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत 07 नवम्बर को सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्विघ्न संपन्न हुए, मतदान को लेकर पुलिस तथा सुरक्षा बल के अधिकारियों-जवानों सहित इस चुनौतीपूर्ण कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, मतदान दलों, मीडिया प्रतिनिधियों और मतदाताओं के अलावा प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से अपनी सहभागिता निभाने वाले सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने इस बारे में सभी के आभार व्यक्त करते कहा है, कि शांतिपूर्ण ढंग से स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्विघ्न मतदान के पश्चात मतदान दलों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह सुनियोजित तरीके से काम किया। सुरक्षा बलों की रणनीतिक तैनाती और तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान दलों की सुरक्षित एवं सुगम वापसी सुनिश्चित हो सकी। इस दिशा में मतदान प्रक्रिया में लगे पुलिस एवं सुरक्षा बलों और मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा नोडल अधिकारियों आदि ने अहम भूमिका निभायी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार ने इस हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में पुनः सहयोग की अपेक्षा की है।
दंतेवाड़ा में हुआ 69.88 प्रतिशत मतदान
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दंतेवाड़ा में 07 नवंबर को कुल 69.88 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इस तरह दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 70.58 पुरूष तथा 69.27 महिला मतदान प्रतिशत रहा।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में