तेज रफ़्तार का कहर, ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर,बोलेरो सवार तीन शिक्षको की मौत ,ट्रक ड्राईवर फरार
विजय साहू / कोंडागांव / जिला मुख्यालय के केशकाल ब्लॉक् के बहिगांव मे आज सुबह लगभग 5:30 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.इस हादसे में तीन लोगो की मौत हो गयी है .बताया जा रहा है की इस दुर्घटना मे निर्वाचन कार्य से तीन शिक्षक लौट रहे थे इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया .इस हादसे में दो शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा शिक्षक अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के आनुसार शिक्षक शिव नेताम (बेडमा ) ,संत राम नेताम निवासी (अंचला पाराधनोरा) और हुरेन्द्र उइके यह तीनो कोंडागांव से निर्वाचन कार्य को पूरा करके बोलेरो वाहन क्र० cg 27 am 1911 से कोंडागांव से केशकाल की और घर वापस जा रहे थे.विपरीत दिशा से आ रही ट्रक क्रमांक cg 21 j 0524 की आमने सामने टक्कर हो गई.टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर हि दो शिक्षको ने दम तोड़ दिया वही एक शिक्षक ने इलाज के दौरान मौत हो गयी .घटना की खबर लगते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुँच के दोनों शवो को गाडी से बहार निकाला वही घायल शिक्षक को अस्पताल भेजा गया जहाँ सभी डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया .इस घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर गाडी छोड़ कर फरार बताया जा रहा है .फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर फरार ड्राईवर की पतासाजी में जुट गयी है .
More Stories
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान
CG: बुलेट चोरी का अजीबोगरीब मामला: जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली बाइक
एक और आदतन बदमाश ज्ञानेन्द्र नेताम हुआ जिला बदर कलेक्टर ने पारित किया जिला बदर का आदेश