बालोद में माईनिंग कारोबारी के कार्यालय में पड़ी रेड , सुबह-सुबह अधिकारियों की दबी से मचा हड़कंप
रितेश यादव / रायपुर / nbc इंडिया 24 न्यूज़ डेस्क / छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में माईनिंग कारोबारी के कार्यालय में सुबह-सुबह इनकम टैक्स अधिकारियों की दबी से हड़कंप मचा हुआ है माईनिंग कारोबारी दो सगे भाई सुमित लोढ़ा और सौरभ लोढ़ा क्षेत्र के कई माइंसो में आयरन ओर ट्रांसपोर्टिंग का बड़ा कारोबार करते हैं सुबह लगभग 4:00 ईटी की टीम DEV MINING COMPANY कार्यालय दल्ली राजहरा में अचानक दबिस दे जांच करवाई में जुटी हुई है वही कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ जवान तैनात किए गए है।
सोशल मीडिया में लोग इस कार्रवाई को ईडी की कार्रवाई बतला रहे
DEV MINING COMPANY द्वारा ढुलकी माइंस, गिधाली माइंस, दल्ली राजहरा, कच्चे माइंस और रावघाट माइंस में आयरन ओर ट्रांसपोर्टिंग का बड़ा कारोबार करते है जिनका सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेताओं से नजदीकी है वही दल्ली राजहरा के अलावा, डौण्डी और रायपुर में भी इनका निवास है।
बतला दे कुछ सालों पहले इनके पिता का बालोद जिला के डौण्डी निवास में हत्या कर दी गई थी जिसमें सभी आरोपियों की गिरफ्तार हुई थी।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल