भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर आदिवासी समाज ने दी श्रद्धांजलि
आशीष पदमवार / बीजापुर/ धरती बाबा, महानायक और भगवान बिरसा मुंडा अंतिम सांस तक अंग्रेजों से अधिकारों की लड़ाई लड़ते वाले और प्रकृति को भगवान की तरह पूजने वाले बिरसा मुंडा की जयंती पर बुधवार को गोंडवाना भवन बीजापुर में कार्यक्रम आयोजित कर समाज प्रमुखों की मौजूदगी में श्रद्धांजली दी गई।
सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष गुज्जा राम पवार ने बताया कि भगवान बिरसा ने जल जंगल जमीन की रक्षा सहित आदिवासी समुदाय की रूढ़ीगत परंपरा के मूल का संरक्षण किया है। इस अवसर पर सभी समाज के प्रमुखों ने भगवान बिरसा के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप जला कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष कमलेश पैंकरा, गुज्ज़ा राम पवार, भतरा समाज के दशरथ कश्यप, पांडू राम, तेलंगा समाज के आदिनारायण पुजारी, जनकलाल नेताम, मोहनलाल परते, संगदेव मरकाम, धनेश कुंजाम, अमिता कुंजाम, शांतनु नुरुटी , लक्ष्मण कड़ती सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।
More Stories
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान
CG: बुलेट चोरी का अजीबोगरीब मामला: जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली बाइक