पिछले दो वर्ष का बोनस देगी भाजपा सरकार, विवाहिता को सालाना मिलेगी ₹12000 की मदद, भूमिहीन को मिलेगी सालाना 10000 रुपये- कमलचन्द्र भंजदेव
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी/ नगरी- बस्तर महाराज कमलचंद्र भंजदेव जी नें आमगांव भुरसीडोंगरी बेलरगांव में श्रवण मरकाम के लिए और भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनसंपर्क किया राजा सब के पहुंचते ही ग्रामीण इकट्ठा होकर कमल फूल जिंदाबाद के नारे लगाने लगे एवं सेमरा के विशाल जामजन समूह को संबोधित करते हुए कहा अगर भारतीय जनता पार्टी पुनः सरकार में आती है तो पिछले दो वर्षों का किसानों का बकाया बोनस की राशि 4200 करोड रुपए 25 दिसंबर अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के शुभ अवसर पर किसानों के खाते में डालेगी यह मोदी की गारंटी है ।
जिस बोनस की राशि नहीं मिलने को प्रमुख मुद्दा बनाकर कांग्रेस सत्ता में आई थी और अपने घोषणा पत्र में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था बकाया 2 साल के बोनस की राशि किसानों के खाते में देंगे लेकिन कांग्रेस सरकार बनने के बाद उन्होंने बोनस की राशि का भुगतान नहीं किया भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया है कि हम अगर सत्ता में आते हैं शादीशुदा सभी महिलाओं को सालाना ₹12000 की राशि देंगे अगर किसी परिवार में पांच शादीशुदा महिलाएं हैं तो पांचो को अलग-अलग ₹12000 की राशि सालाना मिलेगी यह मोदी की गारंटी है
गरीब भूमिहीन मजदूरों को जिनके पास थोड़ी भी खेती की जमीन नहीं है सालाना ₹10000 उनके आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सहयोग राशि भारतीय जनता पार्टी ने देने की घोषणा की है यह मोदी की गारंटी है धान की खरीदी प्रति प्रति एकड़ 21 क्विटल 3100 रुपए के हिसाब से एक मुफ्त राशि के भुगतान की घोषणा की है किसने की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी जो कि किसानों की झूठी कर्ज माफी घोषणा से भी ज्यादा फायदेमंद होगा दो वर्षों में नौजवान पढ़े लिखे बेरोजगारों को शासकीय नौकरियों में भर्ती की जाएगी कांग्रेस की सरकार ने जिन भर्ती को रोक के रखा है छत्तीसगढ़ की युवाओं को धोखा में रखा है, उन सभी पदों पर हमारे नौजवान साथियों को शासकीय नौकरी मिलेगी।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा