मतदान प्रशिक्षण में लापरवाही, 1 कर्मचारी निलंबित और अनुपस्थित रहने पर 18 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में विधानसभा क्षेत्र सिहावा के लिए गठित मतदान दल अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 तथा पीठासीन अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण स्थानीय मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज आयोजित किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने उक्त प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर मतदान अधिकारी क्रमांक 2 कुलेश्वर धु्रव, सहायक शिक्षक एलबी, शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक 3 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उक्त कर्मचारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा उक्त अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय होगा।
वहीं बिना किसी पूर्व सूचना या जानकारी के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 18 पीठासीन व मतदान अधिकरियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें पीठासीन अधिकारी व्यख्याता एलबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परखंदा चन्द्रदेव संघारे, व्याख्याता एलबी शासकीय हाईस्कूल बेलौदी नारायण प्रसाद साहू, मतदान अधिकारी क्रमांक 1 छात्रावास अधीक्षक घनश्याम सिंह ढीढी, शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला फुसेरा सुनील कुमार यादव, शिक्षक एलबी माध्यमिक शाला सारंगपुरी संजय टंडन, मतदान अधिकारी क्रमांक 2 शिक्षक एलबी शासकीय कन्या माध्यमिक शाला धमतरी होमप्रकाश साहू, मतदान अधिकारी क्रमांक 3 सहायक ग्रेड 3 नगरनिगम चन्द्रशेखर मिश्रा, सहायक ग्रेड 3 आदिम जाति कल्याण विभाग नरेन्द्र कुमार ध्रुव, शिक्षक एलबी शासकीय माध्यमिक शाला भखारा निकेश साहू, सहायक ग्रेड 2 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भखारा डेमन कुमार साहू, शिक्षक माध्यमिक शाला भटगांव राकेश सोनबेर, सहायक ग्रेड 2 लोक निर्माण विभाग दीनदयाल साहू
सहायक ग्रेड 2 विद्युत यांत्रिकी भारी संयंत्र गेंदराम ध्रुव, सहायक ग्रेड 3 ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सितेश कुमार साहू, सहायक ग्रेड 2 राहुल कछवाहा, सहायक ग्रेड 2 जनपद पंचायत धमतरी रविशंकर सोनी, प्रयोगशाला सहायक शासकीय हाईस्कूल चर्रा गगन ठाकुर और सहायक विज्ञान शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खरेंगा विक्रांत कुमार शांडिल्य शामिल हैं। इन सभी अधिकारी, कर्मचारियों को अपना स्पष्टीकरण उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर तत्काल प्रस्तुत करने कहा गया है।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में