छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हुई पूरी , चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश में 70.87 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
रितेश यादव/nbc इंडिया 24 न्यूज़ डेस्क /रायपुर / छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग अब ख़त्म हो चुकी है । नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक हुआ , जबकि अन्य 10 सीटों पर मतदान 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक जारी रहा । प्रदेश के बस्तर व दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर मतदान हुआ है । नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 सीटों पर और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर यह मतदान पूर्ण हुआ है। चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश में 70.87 प्रतिशत मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया है ।
जाने किस विधानसभा में कितने प्रतिशत मतदान हुए
अंतागढ़ 70.72 %, बस्तर में 71.39 %, भानुप्रतापपुर 79.10 %, बीजापुर 40.98 % , चित्रकोट 70.36 %, दंतेवाडा 62.55 %, डोंगरगांव 76.80 %, डोंगरगढ़ 77.40 %, जगदलपुर 75.00 %, कांकेर 76.13 %, कवर्धा 72.89 %, केशकाल 74.49 %, खैरागढ़ 76.31 %, खुज्जी 72.01 % , कोंडागांव 76.29 %, कोंटा 50.12%, मोहला –मानपुर 76.00%, नारायणपुर 63.88 %, राजनंदगांव 74.00%, पंडरिया 71.06 %
सबसे अधिक इस बार भानुप्रतापपुर में 79.10 % मतदान हुआ है तो वही सबसे कम बीजापुर में 40.98 % मतदान हुआ .
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में