पुलिस- नक्सली मुठभेढ़,सर्चिंग अभियान जारी ,मुठभेड़ में शव उठाकर भागते दिखे नक्सली 

पुलिस- नक्सली मुठभेढ़,सर्चिंग अभियान जारी ,मुठभेड़ में शव उठाकर भागते दिखे नक्सली 

आशीष पदमवार /बीजापुर / छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव जारी है तो वही नक्सली भी लगातार मतदान को प्रभावित करने की फिराक में आईडी ,फायरिंग जैसी घटना करते नजर आ रहे है .पादेडा के दक्षिण में लगभग 1.30 बजे के आस पास पुलिस और नक्सालियो के बिच मुठभेड़ हुई .इस मुठभेड़ में जवानों को भरी पड़ता देख नक्साली जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब रहे .यह  मुठभेड़ लगभग 5-10 मिनट चली जिसमे जवानों ने माओवादियों को 2-3 शव उठाकर भागते हुए देखा साथ हि घटना स्थल पर सर्चिंग के दौरान मौके पर खून के धब्बे एवं घसिटने के चिन्ह भी मिले है .

बता दे की अतिसवेदंशील छेत्र में  मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक का होना है .मतदान दलो एवम मतदान शांति पूर्वक हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के लिए जवानों को अन्ध्रुनी इलाको में लगातार गस्त कर रही है .ये मुठभेड़ भी  85 बटालियन के जवानो के साथ हुई जब जवान आरओपी के लिए निकले थे .इस मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग अभियान तेज़ कर दी गयी है और सभी जवान सुरक्षित है . 

 

 

Nbcindia24

You may have missed