सुकमा कल पहले चरण में सुकमा में होगा पहले चरण में मतदान अति नक्सल प्रभावित 42 मतदान केंद्र में हेलिकॉप्टर और 233 मतदान दल को सड़क मार्ग से किया गया रवाना

सुकमा कल पहले चरण में सुकमा में होगा पहले चरण में मतदान अति नक्सल प्रभावित 42 मतदान केंद्र में हेलिकॉप्टर और 233 मतदान दल को सड़क मार्ग से किया गया रवाना

 

सुकमा / धर्मेन्द्र सिंह / जिले की एक मात्र कोंटा विधानसभा के लिए कल 7 नवंबर को मतदान होना हैं इसके लिए मतदान दलों की रवानगी कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह से ही शुरू हो गई हैं । कोंटा विधानसभा के लिए कुल 233 मतदान केंद्र बनाया गए हैं जिसमें कुल 166353 वोटर्स मताधिकार का प्रयोग करेंगे । वही घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 42 मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया हैं ।

सड़क मार्ग से कुल 212 मतदान दलों को भेजा जा रहा हैं इसमें चित्रकूट व जगदलपुर के कुछ मतदान केंद्र शामिल हैं। नक्सलियों द्वारा लगातार चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया जा रहा हैं जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा गए हैं । कोंटा विधानसभा में 40 संगवारी मतदान केंद्र व 5 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं ।  निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारी पूर्ण कर ली हैं । चुनाव कार्य शांति पूर्ण तरीके से पूर्ण हो इसके लिए सतत निगरानी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी किरण चव्हाण द्वारा रखी जा रही हैं ।

Nbcindia24

You may have missed