रिटायर्ड फौजी का भाजपाइयों ने किया जोशीला स्वागत
धर्मेंद्र यादव/धमतरी/ नगरी/ भारत माता की सेवा 24 वर्षों तक देने के बाद नगरी सिहावा क्षेत्र के जवान सेमरा बिरगुडी निवासी बिसाहू राम ठाकुर के सुपुत्र श्री मेघनाथ ठाकुर ने सी आर पी एफ में सेवा देने पश्चात सेवानिर्वित होकर आज अपने गृह ग्राम पहुंचने से पहले नगरी नगर के शहीद चौंक पहुंचे।
उन्होंने शहीद जवानों की प्रतिमा को सैल्यूट देकर श्रद्धांजलि दिए, भाजपाइयों ने श्री मेघनाथ ठाकुर जी का गुलाल, पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा मिडिया प्रभारी रामगोपाल साहू महामंत्री हृदय साहू युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निखिल साहू, पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र धेनुसेवक, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील निर्मलकर भाजयुमो जिला कार्यसमिति संजय सारथी, भाजयुमो से गज्जू शर्मा, सौरभ नाग, भोला साहू, युगल साहू, प्रशांत साहू, जगदीश साहू उपस्थित रहे।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल