क्राईम :-खेल मैदान,सुलभ शौचालय कुरूद के पास गांजा बेच रहे आरोपी को सायबर टीम एवं कुरूद पुलिस ने किया गिरफ्तार ,आरोपी के कब्जे से 01किलो 400 ग्राम गांजा कीमती 5600/- रूपये किया गया जप्त

खेल मैदान,सुलभ शौचालय कुरूद के पास गांजा बेच रहे आरोपी को सायबर टीम एवं कुरूद पुलिस ने किया गिरफ्तार ,आरोपी के कब्जे से 01किलो 400 ग्राम गांजा कीमती 5600/- रूपये किया गया जप्त

 

धर्मेन्द्र यादव /धमतरी / आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब, गांजा एवं संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन के नेतृत्व में लगातार संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध शराब एवं अवैध कारोबारियों पर सतत् नजर रखी जा रही है।

 

इसी तारतम्य में सायबर टीम एवं थाना कुरूद पुलिस द्वारा दिनांक मंगलवार को मुखबीर से सुचना मिली कि खेल मैदान,सुलभ शौचालय कुरूद के पास एक व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा बिक्री करने कि सूचना पर,सायबर टीम एवं कुरूद पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए सूचना के आधार पर रेड कि कार्यवाही कर संदेही को  गांजा बिक्री करते रंगे हाथ गवाहों के समक्ष पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम अर्जुन नागरची साकिन शांति नगर कुरूद,जिला धमतरी के पास से एक सफेद बोरी के अंदर भूरे रंग के पैकेट में लपेटा हुआ मादक पदार्थ को उपस्थित गवाहों को तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा का होना प्रतीत होने से  आरोपी द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा को रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नही करने पर कुल वजनी 01 किलो 400 किलोग्राम का होना पाया गया जो किमती लगभग 5600/- रूपये का है जिन्हे सील बंद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया जो आरोपी के इस कृत्य को अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का होना पाया गया . आरोपी अर्जुन नागरची पिता रामप्रसाद नागरची उम्र 36 वर्ष साकिन शांति नगर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में

थाना प्रभारी निरी.दीपा केंवट,सायबर प्रभारी उनि.रमेश साहू,सउनि.तुलसी मिथिलेश,प्रआर. देवेंद्र राजपूत,राजेश चंद्राकर,आर.बिरेन्द्र सोनकर,विकास द्विवेदी, कृष्ण पाटिल, योगेश ध्रुव  का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed