क्राईम :- कुरूद में हुए सोने चांदी के जेवरात कि चोरी करने वाले सह आरोपी को पुलिस एवं सायबर टीम ने किया गिरफ्तार

कुरूद में हुए सोने चांदी के जेवरात कि चोरी करने वाले सह आरोपी को पुलिस एवं सायबर टीम ने किया गिरफ्तार

धर्मेन्द्र यादव / धमतरी / कुरूद / जिले के कुरूद थाना छेत्र में हुए चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है .प्रार्थी कु.रश्मि ग्वाल पिता राजेश ग्वाल साकिन शंकर नगर द्वारा थाने में चोरी कि रिपोर्ट लिखाई गयी थी कि अज्ञात आरोपीयो द्वारा सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए है इसी रिपोर्ट के आधार पर थाना कुरूद द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर धारा 457, 380 भादवि.का अपराध पंजीबद्ध कर एक आरोपी को सचिन उर्फ सतीश नेताम पिता स्व.करन नेताम उम्र 38 वर्ष,साकिन अटल आवास कुरूद को पूर्व में हि गिरफ्तार किया गया था जिसमें से दो अन्य आरोपी फरार थे। जिनको सायबर टीम व पुलिस बल के द्वारा फरार दो आरोपियों कि पतासाजी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है . जिसमें एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था।

आरोपी गंगा प्रसाद उर्फ चीकू सतनामी को न्यू राजेन्द्र नगर अमलीडीह  रायपुर के पास पता तलाश कर हिरासत में लेकर को गवाह के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया तथा आरोपी चीकू सतनामी के द्वारा एक सोने का मंगलसूत्र, एक चांदी का चाबी गुच्छा एवं 7,000/- रू०नगदी रकम एवं विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा चांदी के तीन जोडी पायल, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोडी सोने का बाली व 15,000/- रू० टी०वी०एस० एक्स०एल० 100 मोटर सायकल क्र० CG 04 ND 2927 पेश करने पर दिनांक 31.10.2023 को पृथक जप्त किया गया आरोपी गंगा प्रसाद सतनामी को मंगलवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपा केंवट एवं सायबर प्रभारी उनि.रमेश साहू,  चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.उमाकांत तिवारी,प्रआर.लोकेश नेताम,मआर.सुशीला मंडावी,आर.महेश साहू,सायबर से आरक्षक मनोज साहू,आनंद कटकवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Nbcindia24

You may have missed