नक्सालियो की पश्चिमी डिविजन कमेटी के सचिव मोहन के हवाले से जारी हुआ परचा ,पर्चे में चुनाव बहिष्कार की लिखी बात
आशीष पदमवार /बीजापुर / बीजापुर में एक बार फिर नक्सालियो ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील करते हुए विज्ञप्ति जारी किया है .नक्सालियो की पश्चिमी डिविजन कमेटी के सचिव मोहन के हवाले से जारी पर्चे में आधार इलाको में दाखिल नहीं होने की अपील की है साथ हि दाखिल होने की स्थिति में उन्हें जान का खतरा भी बताया है साथ हि पर्चे में इलाको में मतदान बहिष्कार की बात दोहराई है . बता दे की बीजापुर विधानसभा छेत्र में 245 मतदान केंद्र है जिनमे कई अतिसवेदन शील मानी जा रही है .
Nbcindia24
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप