नक्सालियो की पश्चिमी डिविजन कमेटी के सचिव मोहन के हवाले से जारी हुआ परचा ,पर्चे में चुनाव बहिष्कार की लिखी बात
आशीष पदमवार /बीजापुर / बीजापुर में एक बार फिर नक्सालियो ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील करते हुए विज्ञप्ति जारी किया है .नक्सालियो की पश्चिमी डिविजन कमेटी के सचिव मोहन के हवाले से जारी पर्चे में आधार इलाको में दाखिल नहीं होने की अपील की है साथ हि दाखिल होने की स्थिति में उन्हें जान का खतरा भी बताया है साथ हि पर्चे में इलाको में मतदान बहिष्कार की बात दोहराई है . बता दे की बीजापुर विधानसभा छेत्र में 245 मतदान केंद्र है जिनमे कई अतिसवेदन शील मानी जा रही है .
Nbcindia24
More Stories
मां और पिताजी की स्मृति में विधायक इन्द्र साव ने स्कूली बच्चों को बांटा शूज
डीश्वर महादेव मंदिर की आज 50 वीं वर्षगांठ, मंदिर में होगी विशेष पूजा-अर्चना
BALOD: राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई,अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर