नक्सालियो की पश्चिमी डिविजन कमेटी के सचिव मोहन के हवाले से जारी हुआ परचा ,पर्चे में चुनाव बहिष्कार की लिखी बात
आशीष पदमवार /बीजापुर / बीजापुर में एक बार फिर नक्सालियो ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील करते हुए विज्ञप्ति जारी किया है .नक्सालियो की पश्चिमी डिविजन कमेटी के सचिव मोहन के हवाले से जारी पर्चे में आधार इलाको में दाखिल नहीं होने की अपील की है साथ हि दाखिल होने की स्थिति में उन्हें जान का खतरा भी बताया है साथ हि पर्चे में इलाको में मतदान बहिष्कार की बात दोहराई है . बता दे की बीजापुर विधानसभा छेत्र में 245 मतदान केंद्र है जिनमे कई अतिसवेदन शील मानी जा रही है .
Nbcindia24
More Stories
बड़ी खबर CG: गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल ग्रामीणों को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंदा, 3 मौत, 20 से अधिक घायल।
CG: चार दशक पुराना बांध टुटा, सास-बहू की मौत, चार लापता ।
CG: एक दिन के मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब: माता लिंगेश्वरी दरबार में संतान की कामना लिए देश भर से आये श्रद्धालु