CG: एक दिन के मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब: माता लिंगेश्वरी दरबार में संतान की कामना लिए देश भर से आये श्रद्धालु

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के एक प्रसिद्ध मंदिर में आज आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। माता लिंगेश्वरी के इस मंदिर का पट साल में सिर्फ एक दिन के लिए खुलता है, और इस दिन देश भर से श्रद्धालु संतान प्राप्ति की कामना लेकर माता के दरबार में आते हैं।

मंदिर की मान्यता

माना जाता है कि माता लिंगेश्वरी के दरबार में माथा टेकने से और प्रसाद के रूप में दिए गए खीरे का प्रसाद ग्रहण करने से माँ संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी करती है। प्रसाद के रूप में पति-पत्नी को खीरा दिया जाता है, जिसे नाखून से दो बराबर भाग में बांटकर पति-पत्नी को ग्रहण करना होता है।

श्रद्धालुओं की भीड़

मंदिर के पट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लग गई थीं। दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने खाने-पीने की व्यवस्था के साथ यहां पहुंचे हैं। मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।

मंदिर का महत्व

यह मंदिर एक दिन के लिए खुलने के कारण इसे एक दिन का मंदिर भी कहा जाता है। विज्ञान से हार कर संतान प्राप्ति की कामना लेकर भक्त माता लिंगेश्वरी के दरबार में आते हैं।

आस्था और विश्वास

श्रद्धालुओं का मानना है कि माता लिंगेश्वरी की कृपा से उनकी संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होगी। 

Nbcindia24

You may have missed