कोड़ेनार थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहो में जुआ खेल रहे जुआड़ियो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही ,08 जुआड़ी जुआ खेलाते रंगे हाथ पकडाये ,मौके से 17260 /- रूपये नगदी एवं 06 नग खूड़खुड़ी गोटा, 03 नग टोकना बरामद

कोड़ेनार थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहो में जुआ खेल रहे जुआड़ियो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही ,08 जुआड़ी जुआ खेलाते रंगे हाथ पकडाये ,मौके से 17260 /- रूपये नगदी एवं 06 नग खूड़खुड़ी गोटा, 03 नग टोकना बरामद

 

धर्मेन्द्र यादव/जगदलपुर / बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में जुआ , खूड़खुड़ी पर अभियान चलाकर जुआड़ियों पर कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस को सुचना मिली थी कि डीलमिली चालकी भाटा मेला में कुछ जुआड़ियो द्वारा पैसे का दाव लगाकर खूड़खुड़ी जुआ खेला रहे है .इसी सूचना पर अलग-अलग टीम तैयार कर पर रेड की कार्यवाही की गयी जिसमे टीम द्वारा रेड करने पर 03 अलग अलग स्थान पर 08 जुआड़ियो को रंगे हाथ पकड़ेपकड़ने में सफलता मिली है इन आरोपियों के पास से कुल 17,260 /- रुपए मौके पर जप्त किया गया .इन आरोपियों के विरूद्व छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत् अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लेकर आरोपियो को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी .

जुआ खेल रहे आरोपियों के नाम 

राजू कश्यप पिता  मोनो कश्यप उम्र 30 साल नि. नियानार जामगुढ़ा पारा जगदलपुर, जब्बार खान पिता स्वo अली रज्जा खान  उम्र 30 साल नि. कुम्हारपारा जगदलपुर,रियाज खान, उर्फ राजू पिता  स्व अली रज्जा खान उम्र 32 साल नि.  कुम्हारपारा जगदलपुर,राजू कश्यप पिता सोमारू कश्यप उम्र 37 साल  नि. कुम्हारपारा भवानी चौक जगदलपुर ,पूरन कश्यप पिता  पोंदु कश्यप उम्र 37 साल नि. कुम्हारपारा जगदलपुर ,नितेश सेठिया पिता रामनाथ सेठिया उम्र 27 साल नि. हाटकचोरा जगदलपुर,संभू दास पिता डमरू दास उम्र 36 साल नि. अटल आवास जगदलपुर  ,संभू पटुआ पिता सतीश पतुआ उम्र 25 साल नि. हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

निरीक्षक मोहम्मद तारिक हरीश,उपनिरी बलबीर सिंह ,सउनि प्रमोद सिन्हा, पन्नालाल कुंजाम ,प्र.आर प्रेमप्रकाश बढ़ा, लखेश्वर बघेल ,आर राकेश एक्का, सोनारु यादव, सामदेव नाग, गोविंद ठाकुर, टीबरू कश्यप,भगत सिंह, बलराम साहू अतुल कच्छ, देवचंद बघेल शामिल है .

Nbcindia24