गाड़ियों के चेकिंग के दौरान नगदी व् सामग्री बरामद,एफएसटी टीम के द्वारा जांच कर अग्रिम कार्यवाही जारी
विजय साहू/ कोंडागांव / जिला मुख्यालय एसडीओपी निमितेश सिंह एवं कोण्डागांव थाना प्रभारी प्रहलाद यादव के द्वारा मर्दापाल चौक में गाडियों की चेकिंग की चेकिंग दौरान वाहन कमांक सीजी 27 एन 5787 के वाहन स्वामी सूरज सोनी कोण्डागांव के कार से सोना 300 ग्राम किमती 15 लाख रुपये चांदी 25 किल ग्राम किमती 13 लाख रूपये, नगदी 25000/रुपये, वाहन कमांक सीजी 04 ए डब्लू 0308 के वाहन स्वामी नेमीचंद सोनी कोण्डागांव के कार से नगदी 29600. रूपये, सोना 400 ग्राम चांदी 150 ग्राम कुल किमत 20 लाख रूपये.
सफेद रंग इनोवा किस्टा वाहन क्रमांक सीजी 04 एमयू 0566 के वाहन स्वामी निशान्त पाण्य के कार से 2,24,500 रूपये कैश सफेद रंग की मारूती कार कमांक सीजी 27 एक 4194 के वाहन स्वामी कैलाश सोनी के कार से सोना 200 ग्राम किमत 10,00,000/रुपये, चांदी 30 किलो किंमती लगभग 10,00,000/ रूपये, सोने चादी की जेवरात एवं नगदी रकम कुल जुमला 1,14,00,000 रूपये मिला मौके पर वाहन मालिकों से पूछताछ की गई। सामग्रियों के संबंध में जांच हेतु एफएसटी की टीम को तलब कर सुपुर्द किया गया। एफएसटी टीम के द्वारा जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
More Stories
शिक्षक की मांग को लेकर वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंच दिया ज्ञापन
स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारसूर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी
बी.आर.सी.विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा:बिना टेंडर कराये जा रहे करोडो के कार्य :विमल सलाम