सांकरा में आदिम जाति सेवा सहकारी सेवा समिति सांकरा पंजीयन क्रमांक 873 में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ

सांकरा में आदिम जाति सेवा सहकारी सेवा समिति सांकरा पंजीयन क्रमांक 873 में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ

 

नगरी/ सिहावा/धर्मेंद्र यादव / जिले में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ हो चला है।जहां ग्राम सांकरा में आदिम जाति सेवा सहकारी सेवा समिति सांकरा पंजीयन क्रमांक 873 में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया शुभारंभ में एक किसान का 69 कट्टा धान का खरीदी किया गया जिसका आनलाइन टोकन कटा है। सांकरा धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ मौके पर सीईओ नेमीचंद देव, प्रबंधक जीवन साहु, एवं रत्ना कौशल, चन्द्र कला, साकेश मरकाम, नारायण पुजारी, बिरेंद्र मरकाम, पुरेन्द्र श्रीमाली, व समस्त हेमाल संघ सांकरा सहित ग्राम ग्राम के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed