यांत्रिकी व शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम झोडि़याबाड़म एवं भूसारास में मतदाताओं को किया गया जागरूक,ग्रामीणों को वोटिंग का बता रहे महत्व,संबंधित बीएलओ से भी ग्रामीणों का कराया जा रहा परिचय
दंतेवाड़ा / शैलेश सेंगर (बिट्टू ) / जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार और सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत ब्लाक गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत झोडि़याबाड़म के कलारपारा, पटेलपारा में स्कूल अध्यापक, शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर 200 से अधिक घरों में जा-जाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
साथ ही इस क्रम में कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा कटेकल्याण के ग्राम भूसारास क्रमांक-2 में ग्रामीणों को मतदान जागरूकता की जानकारी दी गई। इसके अलावा उक्त ग्राम में ग्रामीणों से संकल्प पत्र भरवाकर हस्ताक्षर लेने के साथ-साथ घरों में स्टीकर चस्पा किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर स्टीकर चस्पा करने तथा मतदान केंद्रों से संबंधित बीएलओ से भी ग्रामीणों का परिचय कराने का कार्यक्रम भी युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। इस दौरान आरईएस राजकुमार ठाकुर, शिक्षा विभाग से शिक्षक विनय कुमार देवांगन, शेखर सिंह कोर्राम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मती मीना अग्रवाल, मती श्यामबती कश्यप मौजूद रहे।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग