टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेसी विधायक अपने हि पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने का लिया फैसला

टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेसी विधायक अपने हि पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने का लिया फैसला ,नामांकन फार्म खरीद लड़ेंगे  निर्दलीय चुनाव ..

रायपुर /कांकेर / जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है मौजूदा विधायक रहे अनूप नाग को इस बार कांग्रेस से टिकट कटने से नराजगी देखने को मिल रही है .विधायक अनूप ने बगावती तेवर दिखाते हुए आज अपने समर्थको के साथ कलेक्ट्रेट पहुच निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मन बनाते हुए नामांकन फार्म ख़रीदा है ,अनूप नाग कांकेर जिले के अंतागढ़ निर्वाचन छेत्र 79 से कांग्रेसी विधायक रहे है .अंतागढ़ से इस बार टिकट नहीं मिलने से नाराज अनूप नाग ने बुधवार को नामांकन फार्म खरीदकर बगावती तेवर दिखाया है . वही इसी बिच सीएम भूपेश बघेल का भी एक बयान सामने आया है ,भूपेश बघेल का कहना है की  अभी सिर्फ नामांकन फार्म हि खरीदा है भरा नहीं, मुझे पूरी उम्मीद अनूप नाग पार्टी से बाहर नहीं जायेंगे। कांकेर की तीनो सीट पर जीत का दावा भी किया है .बता दे की कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में आठ विधायको की टिकिट काट दी है जिसमे अंतागढ़ से अनूप नाग भी शामिल है उनके जगह में कांग्रेस ने रूपसिंह पोटाई को अपना प्रत्याशी बना कर भरोसा दिखाया है.

Nbcindia24

You may have missed