बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिडंत,कई यात्रीयो के घायल होने की है खबर
धर्मेन्द्र यादव् / धमतरी / नगरी/ जिले में बुधवार को नगरी सड़क मार्ग पर बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिडंत हो गई जिसमे कई यात्रीयो के घायल होने की खबर है। सूचना मिलते ही पुलिस बल दुर्घटना स्थल पर पहुंच सभी घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया.
बस दुर्घटना में घायल यात्री
बताया जा रहा है की घटना केरेगाँव थाना इलाके की है जहाँ नगरी मार्ग पर बनरौद गाव के पास यात्री बस नंबर cg 17 f 0335 ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस आगे की तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया .इस हादसे में बस चालक को गंभीर चोट आई है वहीं कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आयी है जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया गया है।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा