Breaking News: मदिरा दुकान मार्ग में हुई व्यक्ति की हत्या, जाँच में जुटि पुलिस।

क्राइम/बालोद जिला के दल्ली राजहरा- बालोद मुख्य मार्ग से 100 मीटर दूर कुसुमकसा मदिरा दुकान जाने वाला मार्ग में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मामले की सूचना मिलती ही एडीशनल एसपी नगर पुलिस अधीक्षक दल्ली राजहरा व थाना की टीम मौके पर पहुँच जाँच कार्यवाही में जुटि हुई है।

घटना बीती रात्रि की बतलाया जा रहा मामलें की जाँच के लिए पुलिस द्वारा फॉरेंसिग टीम की मदद ली जा रही है मृतक की पहचान पवन धाकड़े, पिता आत्माराम धाकड़े बोरिद निवासी के रूप में हुई है।

Nbcindia24

You may have missed