माओवादी संगठन के डी.ए.के.एम.एस. सदस्य ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

आशीष पदमावर बीजापुर/ जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान केरिपु 229 सिलगेर कैम्प के प्रयासों से छ0ग0 शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर जगरगुण्डा एरिया कमेटी अन्तर्गत डीएकेएमएस सदस्य देवा तामो पिता कोवा तामो उम्र 32 वर्ष निवासी बेदरे तामोपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा द्वारा आज दिनांक 11/10/2023 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय, कमांडेंट 229 केरिपु पुष्पेन्द्र कुमार, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार एवं उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत साहू के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया ।

देवा तामो , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-
वर्ष 2006 में जगरगुण्डा एरिया कमेटी में बाल संघम सदस्य के रूप में संगठन में भर्ती हुआ, वर्ष 2006-2007 तक बाल संघम सदस्य के पद पर संगठन में कार्य किया । वर्ष 2008 में सिलगेर पंचायत का जनताना सरकार आर्थिक शाखा उपाध्यक्ष का कार्य दिया गया । वर्ष 2010 में पार्टी सदस्य का कार्य दिया गया, जिसमे 2010 से 2011 तक पार्टी सदस्य का कार्य किया । वर्ष 2012 में प्लाटून नम्बर 10 में पीपीसीएम का कार्य दिया गया । वर्ष 2014 में बटालियन नम्बर 01 के सदस्य का कार्य दिया गया । वर्ष 2015 में जगरगुण्डा एरिया कमेटी में एसीएम का कार्य दिया गया, प्रशिक्षण उपरान्त जगरगुण्डा एरिया कमेटी में टेलर टीम का कमाण्डर बनाया गया । वर्ष 2017 में स्वास्थ्य ठीक नही होने से संगठन में डीएकेएमएस का कार्य दिया गया ।

महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-

• वर्ष 2008 में जगरगुण्डा -कोण्डासावली मार्ग पर जगह-जगह गड्ढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2010 में दोरनापाल से चिंतलनार राशन सामन ला रही पीकअप वाहन को रोक कर लूट की घटना में शामिल
• अप्रैल 2012 में सुकमा कलेक्टर श्री एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण एवं गनमैन की गोली मारकर हत्या करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2012 चिंतागुफा से बुरकापाल रोड निर्माण कार्य में सुरक्षा डयूटी पर तैनात केरिपु बल पर हमला करने की घटना में शामिल, घटना में 04 जवान शहीद
• वर्ष 2013 में चिन्नागेलुर अस्थाई पुलिस कैम्प पर हमला करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2013 में पूवर्ती के जंगल में ग्रे-हाउण्ड की टीम पर हमला करने, जिसमें 01 जवान शहीद 01 नग एके47 एवं 01 नग मेनपेक सेट लूट की घटना में शामिल
• वर्ष 2015 आवापल्ली कमारगुड़ा के बीच पत्थर खदान की सुरक्षा में निकली पुलिस पार्टी पर हमला, हमला में 02 जवान घायल

संगठन छोड़ने का कारण:-
संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादी द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।

Nbcindia24

You may have missed