सर्चिंग पर पोलम्प्पली से निकले थे जवान सभी जवान सुरक्षित एसपी किरण चव्हाण ने की पुष्टि
सुकमा धर्मेन्द्र सिंह / छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव तारीख की घोषणा हो चुकी है प्रदेश में 2 चरणों मे मतदान होने है, पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है वहीं विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश को जवानों ने नाकाम कर दिया है। बता दें की पोलमपल्ली इलाक़े में जवानों ने 10 किलो का IED बरामद किया है, इसके साथ ही जवानों ने मौके पर IED को ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है
सुकमा जिले में जवानों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से IED लगाया गया था, लेकिन, नक्सलियों के इस प्लान पर जवानों ने पानी फेर दिया है। सर्चिंग पर निकले CRPF की 74वीं बटालियन व DRG द्वारा कार्रवाई की गई है। वहीं, मौके पर IED को ब्लास्ट कर नष्ट किया गया है। सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं, SP किरण चव्हाण ने मामले की पुष्टि है
एएस पी सुकमा रजत कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुये पोलमपल्ली से DRG और सीआरपीएफ की टीम नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी तभी पोलम्प्पली के जंगलों में नक्सलियो के द्वारा जवानों को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से ied लगाया गया था जिसे बरामद की मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया है
More Stories
खनिजों का अवैध परिवहन करते 5 वाहन जब्त,खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगातार कार्रवाई
पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई
बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त