दिनू नथानी कांकेर/ दुर्गुकोंदल हाहालददी स्थित आदि शक्ति बंजारी माता मंदिर हाहालददी में शारदीय नवरात्र पर्व के उपलक्ष में मनोकामना ज्योति क्लश की स्थापना की जाएगी मां बंजारी माता मंदिर समिति के अध्यक्ष हरि सिंहा भूपेंद्र सिंहा गोवर्धन नरेटी ने बताया है कि नवरात्रि पर्व के उपलक्ष में मंदिर समिति के द्वारा ज्योति कलश स्थापना 15 अक्टूबर 2023 को की जाएगी मनोकामना ज्योति कलश की शुल्क 1101 रुपया निर्धारित है ज्योति कलश स्थापना हेतु 14 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं जमा बंजारी माता मंदिर समिति हाहालददी प्रियांशु किराना स्टोर्स हाहालददी सुमन जनरल स्टोर बस स्टैंड दुर्गकोंडल में की जा सकती है मंदिर समिति के द्वारा 15 अक्टूबर को कलश स्थापना 19 अक्टूबर को पंचमी पूजा 22 अक्टूबर अष्टमी विशेष पूजा 23 अक्टूबर को ज्योति कलश विसर्जन की जाएगी इसके अलावा नवरात्र पर्व के अवसर पर विशेष रूप से जस गीत, सेवा गीत, रामायण पाठ,राम धुनी एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे जिसकी तैयारी बंजारी माता समिति के सदस्यों के द्वारा मंदिर की साफ सफाई सजावट की जा रही है।
दुर्गा पूजा को लेकर नवजोत मां दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में दुर्गा प्रतिमा स्थापना की जाएगी
दुर्गुकोंदल नवजोत मां दुर्गा उत्सव समिति दुर्गुकोंडल के तत्वाधान में दुर्गा पूजा पर्व को लेकर ब्लॉक मुख्यालय में तैयारी जोर शोर से चालू है दुर्गा स्थापना को लेकर आकर्षक पंडाल का आकार लेने लगा है नवजोत मां दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य सोमल जैन गेंदलाल विनोद पारख मुन्ना सिंहा नरेन्द्र जैन एवं अन्य सदस्यों ने बताया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गुकोंडल ब्लॉक मुख्यालय में दुर्गा पूजा हषोउलास के साथ मनाया जाएगा दुर्गाउत्सव 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील