विजय साहू कोंडागांव/ जिला के फरसगांव मुख्यालय से महज छ :किलोमीटर दूर ग्राम कोटवेले मे तीन स्कूली छात्र घूमने जाने निकले थे जहाँ तीनो के नहाने के दौरान एक छात्र आदित्य साहू उम्र 16वर्ष की नाहते वक्त पानी मे डूब गया
बतया जा रहा की फरसगांव निवासी अक्षत पटेल, रोशन नाग, और आदित्य साहू फरसगांव के हाई स्कूल के कक्षा 11वी के छात्र है तीनो स्कूल जाने के नाम से घर से निकले और स्कूल नहीं जाकर पिकनिक स्पोर्ट के नाम से जाना जाने वाला घूमर मे तीनो दोस्त पहुंच गये जहाँ तीनों दोस्त नहा रहे थे इसी बिच आदित्य साहू पानी में डूब गए जिसकी सूचना उसके दोस्तों ने अपने परिजन को दिया जिसके पश्चात परिजनों ने पुलिस को सूचित किया जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस जवानो द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया दो घंटे की मेहनत की बाद पथर के बिच फसे आदित्य साहू को बाहर निकाला गया तबतक उनकी मौत हो चुकी थी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के दोस्तों से पूछ ताछ कर जाँच में जुट गई है
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम