आरक्षण को लेकर 9 को किया जाएगा नगरी बंद,छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ एवं समस्त समाज के प्रमुख ने
धमतरी / नगरी / धर्मेंद्र यादव / छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ एवं समस्त समाज प्रमुख के सहयोग से पिछड़ा वर्ग अपनी संवैधानिक अधिकार 27% आरक्षण एवं विभिन्न मांगों को लेकर 9 अक्टूबर सोमवार को नगरी महाबंद का आयोजन किया जा रहा है।
पिछड़े वर्ग कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष अंगेश हिरवानी,तहसील अध्यक्ष सखाराम साहू, महासचिव पेमन साहू, सहसचिव सुभाष साहू, संगठन सचिव शेषनारायण साहू प्रदेश सहसचिव देवेंद्र कुमार सेन आदि लोगों ने बताया पिछड़ा वर्ग समाज अपनी मांगों को लेकर विगत कई वर्षों से संघर्ष कर रहा है लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने हमारे मांगों को पूरा नहीं किया। राजनीतिक पार्टियों ने अभी तक हमें वोट देने वाला ही समझते आ रहे हैं। इसलिए हमें अपनी समाज की ताकत को दिखाना बहुत जरूरी है।इसी विषय को लेकर सभी समाज से सहमती लेते हुए शक्ति प्रदर्शन के लिए 9 अक्टूबरको नगरी महाबंद कर अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है। आयोजित नगरी नगर बंद को पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले सभी समाज के लोगों से अपील की है कि बिना भेदभाव के एकता का संदेश देते हुए नगरी बंद को सफल बनाने की अपील की है।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील