महर्षि वाल्मीकि कॉलेज के दो विद्यार्थियों का वॉलीबॉल और शतरंज में राज्य स्तरीय चयन होने पर किया सम्मानित
कांकेर/ दिनेश नथानी/ भानुप्रतापपुर शासकीय महर्षि वाल्मीकि महाविद्यालय की छात्रा अमिला पुरामे का राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में और अमन कुमार रजक का शतरंज में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया है।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रश्मि ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि हमारे कॉलेज से दो-दो विद्यार्थियों का स्टेट लेवल के लिए चयन हुआ है। उन्होंने यहां भी कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को आगे रहना चाहिए, क्योकि खेल ही शारीरिक व मानसिक स्थिति को मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी सुषमा चालकी ने कहा कि बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली अमिला पुरामे नारायणपुर में आयोजित सेक्टर स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में अच्छी प्रदर्शन के बदौलत ही उनका राज्य स्तरीय में चयन हुई है। अब वे बस्तर विश्विद्यालय की टीम से स्टेट लेवल खेलेंगे।
More Stories
CG: एक करोड़ 18 लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित कुल 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
BALOD: सुरडोंगर-मरकाटोला रोड पर हादसा, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत
CG: बलरामपुर शासकीय स्कूल में बदहाली की तस्वीर