आशीष पदमवार बीजापुर/ बस्तर फाइटर के अगवा जवान शंकर कुडियम को सर्व आदिवासी समाज के सामने नक्सलियों द्वारा सशर्त रिहाई किया गया है।
बतलादे 29 सितंबर को बीजापुर पुलिस लाइन में पदस्थ एरमनार निवासी आरक्षक शंकर कुडियम अपने दोस्त के साथ भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपरी घाट गया हुआ था जहां से नक्सलियों की माड़ डिविजन कमिटी द्वारा उन्हें अपहरण कर लिया गया था। सर्वआदिवासी समाज की हस्तक्षेप के बाद नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर जवान कब्जे में होने की बात स्वीकार किया।
बतलाया गया की नक्सलियों द्वारा जन अदालत लगाकर जवान को मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन सर्व आदिवासी समाज, परिवार जनों की मार्मिक अपील और आग्रह पर जवान को माफ कर सशर्त रिहाई किया गया।
जवान के अगवा होने के बाद से चिंता में डूबी परिवार की खुशियां शंकर कुडियम की रिहाई के बाद एक बार फिर लौट आई है।
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप