आशीष पदमवार बीजापुर/ बस्तर फाइटर के अगवा जवान शंकर कुडियम को सर्व आदिवासी समाज के सामने नक्सलियों द्वारा सशर्त रिहाई किया गया है।
बतलादे 29 सितंबर को बीजापुर पुलिस लाइन में पदस्थ एरमनार निवासी आरक्षक शंकर कुडियम अपने दोस्त के साथ भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपरी घाट गया हुआ था जहां से नक्सलियों की माड़ डिविजन कमिटी द्वारा उन्हें अपहरण कर लिया गया था। सर्वआदिवासी समाज की हस्तक्षेप के बाद नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर जवान कब्जे में होने की बात स्वीकार किया।
बतलाया गया की नक्सलियों द्वारा जन अदालत लगाकर जवान को मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन सर्व आदिवासी समाज, परिवार जनों की मार्मिक अपील और आग्रह पर जवान को माफ कर सशर्त रिहाई किया गया।
जवान के अगवा होने के बाद से चिंता में डूबी परिवार की खुशियां शंकर कुडियम की रिहाई के बाद एक बार फिर लौट आई है।
More Stories
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला
तेलंगाना के करीमनगर जिले के दलित नेता तिरुपति उर्फ देवजी को संगठन ने नया मुख्य सचिव बनाया,हिड़मा को बढ़ाकर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का बनाया गया इंचार्ज