7 अक्टूबर को विकास खण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम भूमिपूजन, लोकार्पण, शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक सावित्री मनोज मंडावी करेंगे
कांकेर/भानुप्रतापपुर /दिनेश नथानी / भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शोपसिह आचला ने बताया है कि विकासखंड दुर्गुकोंदल के अंतर्गत विभिन्न भूमि पूजन, लोकार्पण, एवं कन्या माध्यमिक शाला दुर्गुकोंदल के उन्नयन हाईस्कूल शुभारंभ, एवं अन्य कार्यक्रम में प्रातः 11:00 बजे विधायक सावित्री मनोज मंडावी के कर कमलों से किया जाएगा ।
कार्यक्रम इस प्रकार से है, कन्या पूर्व माध्यमिक शाला दुर्गुकोंदल से उन्नयन हाईस्कूल का शुभारंभ , ग्राम पंचायत दुर्गुकोंदल के आश्रित ग्राम भुरकागुदुम में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन विकास खण्ड दुर्गुकोंदल के ग्राम पंचायत भंडार डिग्गी में देवगुडी भवन, रंगमंच मंडियांदेव स्थल,भडारडिगी,गोटुल भवन, डांगरा, आंगनवाड़ी मिनी भवन डांगरा, भंडार डिग्गी में शौर ऊर्जा पानी टंकी एवं ग्राम डांगरा में शौर ऊर्जा पानी टंकी का शुभारंभ ग्राम पंचायत भंडार डिग्गी एवं डांगरा,मिदोडा में नल जल मिशन योजना अंतर्गत भूमिपूजन, ग्राम पंचायत भंडार डिग्गी खुटगांव पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण, ग्राम मिदोडा में देवगुडी भूमिपूजन, गावड़े देव स्थल रंगमंच भंडार डिग्गी का भूमिपूजन एवं अन्य विकास कार्यों का शुभारंभ एवं भूमि पूजन किया जाएगा।
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप