ग्राम पंचायतों में किया गया टेंट सामग्री वितरण,स्वर्गीय.मनोज मंडावी ने किए थे घोषणा
कांकेर /भानुप्रतापपुर /दिनेश नथानी / विधानसभा के पूर्व विधायक स्व.मनोज मंडावी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में टेंट सामान देने का घोषणा किया गया था। स्व मंडावी जी के द्वारा किए गए घोषणा पर अमल करते हुए वर्तमान विधायक सावित्री मंडावी द्वारा आज भानबेड़ा ज़ोन में दस ग्राम पंचायतें को टेंट, कुर्सी ,मेट प्रदाय किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत कुड़ाल, भेजा, मुंगवाल, भानबेड़ा, चिचगांव, दाबकट्टा, कुल्हाड़ाकट्टा,भोड़िया, कनेचूर,डोगरकट्टा शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष एवं जोन प्रभारी भानबेड़ा सुनाराम तेता, अकरम कुरैशी जिला सचिव , गणेश सोनी संयुक्त महामंत्री नरेश जयसवाल सेक्टर प्रभारी प्रमोद कुमार कोमरे सेक्टर प्रभारी ,कृष्णा पोटाई, सेक्टर प्रभारी,अशोक कोरेटी सेक्टर प्रभारी जागेश्वर नरेटी सरपंच भानबेड़ा, महेश उयके सरपंच मुंगवाल, राजकुमार दर्रो सरपंच भोड़िया, श्रीमती गनेशवरी नेताम सरपंच कुड़ाल, श्रीमती भुनेश्वरी कोरेटी, सरपंच डोगरकट्टा, श्रीमती हेमबाई उयके सरपंच कुल्हाड़ाकट्टा,श्री देवझर नरेटी सरपंच दाबकट्टा,श्री मोहन मारगिया सरपंच कनेचूर, श्रीमोहन मंडावी,खेमलाल साहू,बिंदेश गोटी,दरियाव कोरेटी, देवनारायण बंजारा,सुन्दर कांगे,नागेश कोमरा,नारद चालकी, रमेश कोर्राम,राजेन्द्र उयके,संतलाल दर्रो,खोलसाय कोरचे, शैलेन्द्र सिन्हा,भंजन आंचला, बृजलाल मंडावी,मयाराम टेकाम, कुमार सलाम,भारत कोरेटी,विजय दर्रो, धनीराम दर्रो, दीपक नेताम,चेतन कोर्राम, हेमंत महला, शिवप्रसाद कोरेटी,बलदूराम नुरेटी, जोहार तेता, बीरेंद्र दीवान, पवन गावड़े आदि उपस्थित थे।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल