सामुदायिक वन संसाधन संघर्ष समिति के 110 गाँव के किसानों के द्वारा अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया चक्काजाम

सामुदायिक वन संसाधन संघर्ष समिति के 110 गाँव के किसानों के द्वारा अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया चक्काजाम

धमतरी / नगरी /धर्मेन्द्र यादव /  जिले में सामुदायिक वन संसाधन संघर्ष समिति के 110 गाँव के किसानों के द्वारा अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चक्काजाम किया गया.इस दौरान किसानों ने धमतरी से नगरी जाने वाले स्टेट हाइवे केरेगाँव तिराहा चौक के पास तकरीबन 4 घंटे तक चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया.

जिसमें किसानों ने ग्राम पालवाडी़ के प्रभावित किसानों को सड़क परियोजना के अंतर्गत अधिगृहीत किया है जिसका आज तक मुआवजा क्षतिपूर्ति राशि नही मिल पाया है .जिसकी मांग 110 राजस्व परिवर्तित ग्रामों को पूर्ण रूप से भू – स्वामित्व के अधिकार देने और तीन सूत्रीय मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया गया.वहीं नगरी एसडीएम गीता रायस्त सहित प्रशासनिक अमले मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की.वहीं एसडीएम से आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने अपना चक्काजाम समाप्त किया.

इस दौरान सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी जिससे यात्रियों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा,वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देख मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहे।

Nbcindia24

You may have missed