पुलिस – नक्सली मुठभेड़,5 लाख की इनामी महिला ढेर,शव भी मुठभेड़ स्थल से बरामद,दंतेवाड़ा – सुकमा पुलिस टीम की सयुक्त कार्यवाही

छोटेहिडमा डुगिंनपारा में पुलिस-नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 05 लाख रूपये की ईनामी महिला माओवादी की मौत

 

दंतेवाड़ा/ गुलशन तेलाम / जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् बुधवार की देर रात में जिला सुकमा एवं दन्तेवाड़ा के सरहदी थाना क्षेत्र अरनपुर के ग्राम छोटेहिडमा के जंगल में माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, बस्तर फाईटर्स एवं डीएसएफ का संयुक्त बल दन्तेवाड़ा से एरिया डॉमिनेशन हेतु ग्राम हिडमा, छोटेहिडमा एवं डुगिंनपारा की ओर रवाना हुये थे । ईलाके में गश्त, सर्चिंग के दौरान ग्राम छोटेहिडमा एवं डुगिंनपारा के जंगल/पहाडी पर पूर्व से घात लगाये माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से पुलिस पार्टी पर अंधाधुध फायरिंग किया गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही से नक्सली जंगल/पहाडी का आड लेकर भाग गये। मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग करने पर घटना स्थल से 02 महिला माओवादियों का शव एवं हथियार बरामद किया गया था। इस मुठभेड़ में दरभा ड़िवीजन के कई माओवादीयो के घायल होने के आशंका है। विश्वनीय स्त्रोत से ज्ञात हुआ है कि केरलापाल एरिया कमेटी सदस्या/एरिया सीएनएम कमाण्डर कुमारी एर्रे उर्फ दिरदो सपना निवासी पलिया थाना गादीरास जिला सुकमा की उक्त मुठभेड़ में मृत्यु की आसूचना है।

छ0ग0 शासन के द्वारा ईनाम पॉलिसी के तहत् *केरलापाल एरिया कमेटी सदस्या/एरिया सीएनएम कमाण्डर कुमारी एर्रे उर्फ दिरदो सपना निवासी पलिया थाना गादीरास जिला सुकमा* पर छ0ग0 शासन द्वारा 05 लाख रू0 ईनाम घोषित है।

Nbcindia24

You may have missed