सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 का द्वितीय चरण 20 से 26 सितम्बर तक

सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 का द्वितीय चरण 20 से 26 सितम्बर और तृतीय चरण 25 से 31 अक्टूबर तक

 

धमतरी/ जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 का द्वितीय चरण 20 से 26 सितम्बर और तृतीय चरण 25 से 31 अक्टूबर तक किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल ने बताया कि अभियान के दौरान रविवार को छोड़कर स्थानीय टीकाकरण सत्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन में आयोजित की जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.दीवान ने बताया कि अभियान के तहत 0-5 साल तक के बच्चों तथा गर्भवती माताओं का हेड काउंट सर्वे उपरांत लेफ्ट आउट, ड्रॉप आउट लाभार्थियों की सूची तैयार कर पूर्ण टीकाकृत किया जायेगा। अभियान की सफलता के लिए ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि हाई रिस्क एरिया, ईंट भट्ठा, निर्माण स्थल, शहरी स्लम, सघन जंगली क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र, जनजाति बाहुल्य को चिन्हांकित किया गया है। इसमें 0-5 वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चे एवं गर्भवती माताओं को टीकाकृत किया जायेगा।

Nbcindia24

You may have missed