अवैध महुआ कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस की गई कार्यवाही
धमतरी /धर्मेन्द्र यादव की रिपोर्ट /मगरलोड पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम बेंद्राचुआ निवासी सोमनाथ नेताम पिता स्व.रामलाल नेताम उम्र 50 वर्ष जो अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर अपने पास रखकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके पास से 20 लीटर वाली जरीकेन में 15 लीटर महुआ शराब किमती 2200/- रूपये एंव बिकी रकम 210/- रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर अवैध महुआ शराब का अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी सोमनाथ नेताम को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड अपराध क्रमांक 201/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं ।
More Stories
CG: प्रशासनिक उदासीनता से नाराज बुजुर्ग महिला दंपत्ति ने राज्यपाल से मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति
ॐ बीएनडी काँवरिया संघ के 35 काँवरिये बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा पर रवाना
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय के प्रयास लाए रंग, पोटकपल्ली में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने की सहायता