एशिया कप 2023 भारत-बांग्लादेश का मैच आज,फाइनल में पहले हि पकिस्तान को हरा कर पहुच चूका है भारत
रायपुर / NBC INDIA 24 / रितेश यादव / एशिया कप २०२३ में आज भारत और बांग्लादेश की बीच सुपर 4 राउंड में धमाकेदार टक्कर होने वाली है.दोनों टीमों का मुकाबला दोपहर दो बजे से श्रीलंका के कोलम्बो स्टेडियम में खेला जायेगा .भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन की दोनों टीम कोलंबो में एक दुसरे से टकराने के लिए तैयार है .लेकिन कोलम्बो में एक बार फिर बारिश मैच में खलल डाल सकती है .बता दे की भारत इस एशिया कप में पकिस्तान को पहले हि फाइनल में पहुच चूका है .
भारत की टीम का अब तक का रहा प्रदर्शन
भारतीय टीम इस एशिया कप २०२३ दौरान काफी अच्छा रहा है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ,सुभमन गिल ,विराट कोहली ,हार्दिक पंड्या इशान किशन जैसे खिलाडियों का उम्दा प्रदर्शन रहा है बात की जाये गेंदबाजों की तो बुम्राह के टीम में वापसी होते हि टीम में जैसे जान सी आ गयी है .एक तरफ तेज़ गेंदबाज तो दुसरे तरफ फिरकी के जादूगर कुलदीप यादव ,रविन्द्र जडेजा जैसे गेंदबाज है जो बैट्स्मेनो को बांध कर दिया करते है .
संभवतः आज हो सकते है टीम में बदलाव
भारितीय टीम जैसा की पहले हि फाइनल में पहुच चुकी है तो ये कवायास लगाया जा रहा है की जिन्हें इस एशिया कप में मौका नहीं मिला है उन्हें आज के इस मैच में मौका मिल सकता है .
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल