प्राकृतिक आपदा से मृत 8 लोगों के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपये स्वीकृत किए
धमतरी/ऋतुराज रघुवंशी ने प्राकृतिक आपदा से मृत 8 लोगों के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपये स्वीकृत किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भखारा तहसील के ग्राम सेमरा के 6 साल के बालक चुरावन यादव की तालाब में डूबने से मृत्यु होने के फलस्वरूप उनके पिता सागर यादव को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम कुर्रा के धैर्य राव की विद्युत पोल के तार टूटने से सम्पर्क में आने पर मृत्यु होने की वजह से उनके पिता हेमंत राव, कुरूद तहसील के ग्राम चिंवरी की मती उर्मिला बाई साहू की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र सुरेन्द्र कुमार साहू को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी तरह मगरलोड तहसील के ग्राम बिरझुली निवासी बल्लू राम कमार की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पु.त्री सु संतोषी, ग्राम भेण्ड्री के बलराम यादव की तूफान में बिजली खम्भा गिरने से मृत्यु होने पर उनके पिता भूषण लाल यादव, ग्राम बोदलाबाहरा के सुरेश कमार की लू लगने से मृत्यु होने पर उनके पिता बिनऊराम कमार को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। बेलरगांव तहसील के ग्राम मोतिमडीह निवासी नेगीलाल मरकाम की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी मती विशाखा बाई को और धमतरी तहसील के ग्राम दोनर निवासी वेदराम साहू की गाज गिरने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी मती बिसाहिन बाई साहू को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त