अर्जुन्दा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में संसदीय सचिव ने किया साइकिल वितरण, कहा – अब राह हुई आसान

बालोद/ अर्जुन्दा के स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल के छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने निशुल्क सायकल वितरण किया। संसदीय सचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह भी आसान कर देती है। छात्राओं को सायकल वितरण करते हुए संसदीय सचिव ने उनकी पढ़ाई लिखाई की बारे में जानकारी ली और उनकी अभिरुचि एवं भविष्य में पढ़कर लक्ष्य के बारे में पूछा। इस दौरान सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा चंद्रहास देवांगन  विधायक प्रतिनिधि राजेश बाफना, एल्डरमैन रामाधार गजेंद्र, दिलीप देशलहरा उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed