शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा में इस वर्ष  से MSC रसायन शास्त्र कक्षाएं शुरू करने की स्वीकृति होने पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि जायसवाल ने हर्ष व्यक्त किया है।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा में इस वर्ष  से MSC रसायन शास्त्र कक्षाएं शुरू करने की स्वीकृति होने पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि जायसवाल ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही यह उपलब्धि मिलने पर श्री जायसवाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं महिला व बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के प्रति आभार व्यक्त किया है।  दल्ली राजहरा महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि जायसवाल एवं समिति के सभी सदस्यों ने कहा की उक्त कक्षा प्रारम्भ होने पर नगर के आस पास के सभी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मंत्री अनिला भेड़िया को महाविद्यालय में आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य  अतिथि के रूप में बुलाया गया था तब उनके द्वारा यह मांग उनके समक्ष रखी गई थी साथ ही मंत्री के साथ क्षेत्र के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल से भी मुलाकात कर इस संबंध में मांग किया गया था। जो अब पूरा होने जा रहा है। एमएससी रसायन शास्त्र की विषय यहां नहीं होने से पूर्व में विद्यार्थियों को अध्यन हेतु शहर से बाहर जाना होता था । उक्त कक्षा की स्वीकृति होने पर जनभागीदारी अध्यक्ष रवि जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , एवं शिक्षा मंत्री उमेश पटेल , क्षेत्रीय विधायक व्  मंत्री महिला बालविकास एवं समाज कल्याण अनिला भेड़िया के प्रति आभार प्रकट किया । एवं धन्यवाद प्रेषित करते हुए शहर के सभी जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेसजनो का आभार प्रकट किया ।

Nbcindia24

You may have missed