आरोपियों के कब्जे से एक पेटी राजश्री सादा पान मसाला कीमती 12,000 रूपये को किया जप्त।
Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। प्रार्थी उमेश कुमार कुकरेजा साकिन वार्ड क्रमांक 18 राजहरा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 17 जुलाई को मेरे दुकान में 46 पेटी राजश्री सादा पान मसाला को बाहर भेजने के लिये रखा था। एक पेटी में 100 पैकेट आता है जिसका कीमत 12,000 रूपये हैं रात्रि 10.00 बजे राजश्री सादा पान मसाला को बाहर भेजने के लिये गाड़ी में लोड करा रहा था तो एक पेटी राजश्री सादा पान मसाला नहीं था आसपास पता तलाश किया कहीं पर पता नहीं चला। अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे दुकान के सामने रखे एक पेटी राजश्री सादा पान मसाला कीमती 12,000 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान संदेही आरोपीगण अतुल उर्फ अश्विन डोंगरे पिता अरूण डोंगरे उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड कमांक 18 पुराना बाजार राजहरा एवम् राकेश उर्फ बादशाह रावटे साकिन वार्ड क्रमांक 18 पुराना बाजार राजहरा को पुछताछ करने पर एक पेटी राजश्री सादा पान मसाला को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी अतुल उर्फ अश्विन डोंगरे के कब्जे से एक पेटी राजश्री सादा पान मसाला को जप्त कर आरोपीगण अतुल उर्फ अश्विन डोंगरे एवं राकेश उर्फ बादशाह रावटे को 18 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी