सुरक्षा गार्डों के लिए प्रस्तावित नई निविदा में केंद्र सरकार का न्यूनतम वेतन सुनिश्चित किया जाए -सीटू

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। आई ओ सी राजहरा में कार्यरत सिविल सुरक्षा गार्डों के लिये प्रस्तावित निविदा के संबंध में हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन( सीटू ) ने महाप्रबंधक नगर प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें सुरक्षा गार्डों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का प्रावधान करने एवं सुरक्षा गार्डों की पर्याप्त संख्या बढ़ाने की मांग की गई । यूनियन के सचिव प्रकाश सिंह क्षत्रिय ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट के अंतर्गत आई ओ सी राजहरा में 33 सिविल सुरक्षा गार्ड कार्यरत हैं। माइंस में कार्यरत सभी ठेका कर्मियों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन भुगतान किया जाता है लेकिन इन सुरक्षा गार्डों को केंद्र सरकार के बजाय राज्य सरकार का न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है l सुरक्षा गार्डों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति मैनेजमेंट के द्वारा अपनाई जा रही है l इस संबंध में हमारे संगठन की ओर से कई आंदोलन और संघर्ष कर माइंस में कार्यरत अन्य कर्मचारियों की तरह वेतन दिलाए जाने की मांग की गई । लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा पूर्णता संतुष्टि पूर्ण कार्यवाही नहीं की गई । इस संबंध में मुख्य श्रम आयुक्त ( केंद्रीय ) रायपुर के समक्ष औद्योगिक विवाद में सुनवाई भी हुई l जिसमें उप मुख्य श्रम आयुक्त के द्वारा जारी निर्देश के उपरांत हमारे यूनियन के द्वारा क्षेत्रीय श्रमायुक्त ( केंद्रीय ) रायपुर के समक्ष न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत प्रकरण भी दर्ज कराया गया है जिस पर सुनवाई जारी है l पिछले आंदोलनों के दौरान माइंस प्रबंधन से हुई चर्चा के अनुसार उक्त गार्डों का नया ठेका अब माइंस प्रबंधन के द्वारा निकाला ही जा रहा है l इस प्रस्तावित नये ठेका के संबंध में हमारा यूनियन ने प्रबंधन से मांग की है कि प्रस्तावित निविदा में सिविल सुरक्षा गार्डों क लिए केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक फाइल नंबर 1/ 5(6)/ 2023- LS_ l l दिनांक 3 अप्रैल 2023 के अनुसार ही सुरक्षा गार्डों का वेतन सुनिश्चित किया जाए तथा यूनियन द्वारा पूर्व में की गई मांग के अनुसार कुछ सुरक्षा पॉइंट जैसे- (टाउनशिप इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस और टाउनशिप सिविल मेंटेनेंस ) , ( गेस्ट हाउस एवं फिल्टर पंप हाउस ) ,राजहरा फिल्टर हाउस स्टील टंकी आदि में रात्रि पाली में भी सिर्फ एक ही सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है जो कि सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है l इन स्थानों पर कम से कम 2 सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी आवश्यक है lअतः प्रस्तावित नई निविदा में सुरक्षा गार्डों की पर्याप्त संख्या बढ़ाई जाए l यूनियन ने मांग पत्र के साथ सुरक्षा गार्डों के वेतन संबंधी अधिसूचना की प्रति भी सौंपी है। इस मांग पत्र की प्रतिलिपिप्रतिलिपि डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई, उप मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय )रायपुर, कार्यपालक निर्देशक (खदान एवं रावघाट )भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई , मुख्य महाप्रबंधक आई ओ सी राजहरा , महाप्रबंधक ( कार्मिक _खदान) भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई , वरिष्ठ प्रबंधक (कर्मिक ) आई ओ सी राजहरा को भी प्रेषित की गई है। यूनियन की ओर से अध्यक्ष कामरेड पुरुषोत्तम सिमैया, कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड श्री ज्ञानेंद्र सिंह, सचिव कामरेड प्रकाश सिंह छत्रिय एवं यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे l

Nbcindia24

You may have missed