ग्राम चिखली मे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन ।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला के तत्वाधान में रविवार को खेल मैदान चिखली मे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। समापन अवसर पर जिला खेल अधिकारी नरेंद्र ठाकुर, विशेष अतिथि जिला खेल समन्वयक सपन जेना, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक संजय मोहंती, जगप्रीत संधु, एवं ग्राम पंचायत चिखली की सरपंच अहिल्याबाई रावटे उपस्थित रही। 15 मई 2023 से प्रारंभ इस प्रशिक्षण शिविर में फुटबॉल एथलेटिक एवं बाक्सिंग का प्रशिक्षण प्रशिक्षित खेल शिक्षकों के द्वारा दिया गया। बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेलों के तरीकों को बारीकी से सिखाया गया। बॉक्सिंग का प्रशिक्षण कु. टामिन साहू व लिली साहू के द्वारा दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों में स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ डाइट के बारे में भी बताया गया। समापन अवसर पर खिलाड़ी बच्चों में सोनम, प्राची, खुशी, वंदिता, तान्या, ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सभी का ध्यान आकर्षित किया, तथा सभी बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र व टी-शर्ट प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की खिलाड़ी को हमेशा सिखते रहना चाहिए ,जिस दिन सिखने की इच्छा खत्म हुई समझो खिलाडी का पतन प्रारंभ होगा।प्रशिक्षण से बच्चो के अनदर निखार आता है जिससे ज बच्चा बहुत आगे निकल सकता है और इन्हीं बच्चों में से अधिक से अधिक बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य और जिले का नाम रोशन कर सकते हैं प्रशिक्षण के दौरान सभी बच्चों को गुड़ चना अंडा ब्रेड दूध केला का वितरण किया गया था।

Nbcindia24

You may have missed